Top News
Next Story
Newszop

देवी मंदिर से लौट रह श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

Send Push

Jagruk Youth News,  7 october 2024,   संभल। देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी गई। गुन्नौर में हुए सड़क हादसे में 28 श्रद्धालु जख्मी हो गए। उन्होंने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सैजना मुस्लिम के निकट जनपद कासगंज के गांव नगला तारु के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे जा रही कार को बचाने के प्रयास में सड़क पर पलट गई। इसमें 28 श्रद्धालु घायल हो गए। पांच की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। चालक कार को लेकर फरार हो गया। जनपद कासगंज के गांव नगला तारु निवासी मनीष अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव के श्रद्धालुओं को लेकर गुन्नौर के कादराबाद स्थित देवी मंदिर पर आया था। ट्रैक्टर में करीब 35 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे।

करीब तीन बजे के बाद सभी कादराबाद देवी मंदिर पर दर्शन करने के बाद बुलंदशहर के कर्णवास और बेलोन देवी मंदिर के लिए निकले थे। गुन्नौर के गांव सैजना मुस्लिम के निकट पहुंचे ही थे। उसी समय आगे चल रही कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।

इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पिकअप से टकरा कर सड़क पर पलट गई। हादसे में 28 लोग घायल हो गए। चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अपने निजी वाहन समेत एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भेज दिया।

जहां पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह सीएचसी पहुंच कर जानकारी ली है। कामता प्रसाद (55), लज्जावती (35), अभिषेक (6), लेखराज (32), मंगेश (5), भगवान दास (52), संगीता (24), राजेश (25), महादेवी (55), चंद्रमुखी (25), किरन (28), रजनी (15), राम सिंह (52), विनीत (15), रविंद्र (12), संजय (15), सुमित (12), चंद्रवती (45), राजपत्र (12), यश (10), मुन्नू (12), मुरारी (30), सूरजपाल (60), नीरज देवी (30), श्रीदेवी (55), पूनम (58), ईश्वरी देवी। उधर, सूरजपाल, नीरज देवी, श्रीदेवी, पूनम, ईश्वरी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now